बीकानेर। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने बताया की “अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस” के उपल्क्ष में केवल मात्र महिलाओं के लिए दो दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ. गुप्ता ने बताया की शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा की महिलाओं के जीवन में महत्वता एवं उपचार की आवश्यकता अत्याधिक जरूरी है महिलाओं में विभिन्न प्रकार की व्याधियों जैसे उच्चरक्त चाप, मधुमह, माइग्रेन, गैस, एसीडिटी, उदर विकार, सर्वाइकल, साइनोसाइटिस, नजला, अस्थमा एवं महिलाओं संबंधित बीमारियों में (औषधि रहित) प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से निजात दिलाने एवं सस्ती तथा सुलभ चिकित्सा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया है।
केन्द्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि महिलाए सशक्त एवं स्वस्थ होगी तो पुरा समाज व देश सशक्त तथा स्वस्थ होगा, अतः केन्द्र सदैव जन-जन की सेवा में अग्रणी भुमिका निभा रहा है विशेष कर महिलाओं में सस्ती व सुलभ चिकित्सा की जानकारी एवं जागृति हेतु “अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिनांक 8 मार्च व 9 मार्च 2025 को प्राकृतिक चिकित्सा का निःशुल्क शिविर रखा गया है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है- शिविर हेतु रजिस्ट्रेशन कार्यालय समय में प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक करवाया जा सकता है। संख्या सीमित है।
Add Comment