बीकानेर, 7 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सहित सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी श्रृंखला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ‘वॉकथाॅन-वॉक विथ साडी’ थीम पर किया जाएगा। प्रातः 9 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय से गांधी पार्क तक यह वॉकथाॅन आयोजित होगी।कार्यक्रम का समापन समारोह गांधी पार्क में आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को यशोदा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समापन समारोह में महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।
Add Comment