बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र द्वारा सेवा कार्य के तहत आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को अपना घर एवं वृद्ध आश्रम, वृंदावन एन्क्लेव, बीकानेर में एक विशेष स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में आर्थिक सहयोग वीर नरेंद्र जी सुराणा द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत 90 स्वेटर जरूरतमंदों और वृद्धजनों को वितरित किए गए। इसका मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में उन्हें राहत प्रदान करना था। इस पुनीत सेवा कार्य में महावीर इंटरनेशनल के विभिन्न सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे:
- वीर नरेंद्र सुराणा
- वीर संतोष कुमार बांठिया
- वीर धर्मचंद सेठिया
- वीर महेंद्र सेठिया
- वीर प्रवीण मित्तल
- वीर मेघराज बोथरा
- वीर सुमतिलाल बांठिया
- वीर सुरेश गुप्ता
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने जरूरतमंदों के साथ समय बिताया और उन्हें स्वेटर वितरित किए। आश्रम के व्यवस्थापकों और निवासियों ने महावीर इंटरनेशनल के इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र की यह पहल समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देने और जरूरतमंदों की सहायता करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। हम भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
Add Comment