बीकानेर। बीकानेर की नोखा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो जनों को अफीम, एमडी, स्मैक व डोडा के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मिले नशे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक बीकासर गांव में हेमाराम जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 130 ग्राम एमडी, 144 ग्राम अफीम का दूध तथा साढ़े पांच ग्राम स्मैक बरामद की है।
दूसरी ओर नोखा में 10 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामलें दर्ज किये है। फिलहाल आरोपियों से नशे के कारोबार के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
Add Comment