‘अब तो मंत्री भी सुरक्षित नहीं’:केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोले- दो भागों में बंटी सरकार अनस्टेबल, सच बोलने की सजा राजेन्द्र गुढ़ा मिली
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। अर्जुम राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। दो भागों में बंटी हुई सरकार,जब से बनी है तब से अन स्टेबल है। जब कोई सरकार अनस्टेबल होती है तो उसमें कानून व्यवस्था बिगड़ जाती है। दलित भी असुरक्षित, महिलाएं भी असुरक्षित, युवा भी असुरक्षित, किसान भी असुरक्षित और ठगे हुए महसूस करते हैं अब तो दिव्या मदेरणा ने भी कहा एमएलए भी सुरक्षित नहीं है। और सच बोलने की सजा मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को मिली। इस सरकार में अब मंत्री भी सुरक्षित नहीं है।
कोटा में रोजगार मेले में शिरकत करने पहुंचे मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र के साथ सात संकल्प पत्र भी लेकर जाना। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि हम रोजगार मेले के माध्यम से 10 लाख युवाओं को भारत सरकार में नौकरी देंगे। सबके सामने देंगे, बुलाकर देंगे। आज मुझे खुशी है कि 10 लाख के टारगेट के विरुद्ध 5 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है।
मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रोजगार मेले में शिरकत की।
इससे पहले उन्होंने कोटा में 188 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें CBN के 62,भारतीय डाक विभाग के 31,आईआईटी जोधपुर के 31, CRPF के 2, एफसीआई के 4 बैंक व एलआईसी 60 युवा शामिल है।
टीचर बने मंत्री मेघवाल
इससे पहले मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नियुक्ति पाने वाले युवाओं को अनुशासन व नैतिकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सीट पर बैठने के बाद अपने व्यवहार को सरल रखे। कुर्सी पर बैठे, कुर्सी को अपने ऊपर बैठने ना दें। उन्होंने लोकतंत्र के चार मजबूत स्तम्भ के बारें में जानकारी दी।
Add Comment