DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

अमेरिकी नागरिक के पास जोधपुर एयरपोर्ट पर मिला सैटेलाइट फोन…यात्रा करने से रोका गया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अमेरिकी नागरिक के पास जोधपुर एयरपोर्ट पर मिला सैटेलाइट फोन…यात्रा करने से रोका गया
जोधपुर. जोधपुर एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट के यात्रियों के सामान की जांच के दौरान एक अमेरिकी नागरिक के पास सैटैलाइट फोन मिला. इससे पुलिस व खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं. अमेरिकी नागरिक को एयरपोर्ट थाने लाकर (Satellite phone found with US citizen) पूछताछ की गई. रोजनामचे में रपट भी डाली गई. उसके बाद नागरिक से इंर्फोमेशन इवांस भरवा कर ट्रेन से दिल्ली भेजा गया है. अमेरिकी नागरिक को इसकी जानकारी अपने दूतावास को देनी होगी. फोन का इस्तेमाल नहीं हुआ था जिसके चलते पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.एयरपोर्ट थानाधिकारी रमिंद्र सिंह हाडा ने बताया कि अमेरिकी नागरिक नेटल अपने परिवार के साथ घूमने आया था. दिल्ली से सड़क मार्ग से जोधपुर आए नेटल दो दिन यहां रुकने के बाद आज दिल्ली जाने वाले थे. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उसके पास से सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है जिसकी सूचना एयरपोर्ट से पुलिस को मिली है. इसके बाद पुलिस के अधिकारी एअरपोर्ट पहुंचे. अमेरिकी नागरिक से पूछताछ की गई. उसके साथ माता पिता, पत्नी और बच्चे भी थे. इसके अलावा उसके साथ घुमाने आया प्रवीण भी था. नेटल ने बताया कि उसका एक बेटा अमेरिका में ही है वह रेअर डिजीज से पीड़ित है. वहां से कोई भी जानकारी तत्काल मिल सके इसलिए वह फोन अपने साथ लगाया था. लेकिन उसने फोन यहां इस्तेमाल नहीं किया है. इसके बाद पुलिस ने उससे इवांस भरवाया है. साथ ही खुफिया एजेंसी को भी सूचित किया. फोन का उपयोग नहीं होने को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद नेटल को फोन की जानकारी अपने दूतावास में देने के लिए पाबंद किया गया. इससे उसे वापसी में फ्लाइट पकड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके बाद पूरे परिवार को ट्रेन से शाम को दिल्ली रवाना किया.

भारत में प्रतिबंधित है सैटेलाइट फोन
भारत में सार्वजनिक रूप से सैटेलाइट फोन का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है. देश की सुरक्षा से जुड़ी या खुफिया एजेंसियां ही इस सैटेलाइट फोन का प्रयोग कर सकती है. अगर कोई व्यक्ति सैटेलाइट फोन का प्रयोग करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय वायरलेस व टेलिफग्राफ एक्ट के तहत आपराधिक कृत्य का मामला दर्ज होता है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!