अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरा पहला एयरक्राफ्ट:30 दिसंबर को PM एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे; प्राण-प्रतिष्ठा में 100 प्लेन से आएंगे VIP
शुक्रवार को अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराकर ट्रायल किया गया।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं। पीएम 2 घंटे अयोध्या में रहेंगे। वह यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।पीएम के इस दौरे के साथ प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की तैयारियों को आखिरी रूप दिया जाने लगा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए VIP गेस्ट्स को लेकर करीब 100 प्लेन अयोध्या आएंगे।
शुक्रवार को पहली बार अयोध्या के भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट की लैंडिंग का ट्रायल किया गया। यहां 2200 मीटर के रन-वे पर एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट की लैंडिंग हुई। सिविल एविएशन के अधिकारी इस एयरक्राफ्ट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे।
अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग पूरी बनकर तैयार हो गई है। पीएम 30 दिसंबर को इसका इनॉगरेशन करेंगे।
राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी न्योता भेजा है। कई देशों के डेलिगेट्स के भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा, ट्रस्ट ने मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर जैसे 100 से ज्यादा वीवीआई को आमंत्रण भेजा है। ज्यादातर वीआईपी अपने निजी प्लेन या हेलिकॉप्टर से आएंगे।
अब हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर के दौरे के बारे में बताते हैं…
अयोध्या का एयरपोर्ट तैयार है। 30 दिसंबर को पहली फ्लाइट यहां लैंड करने वाली है।
एयरपोर्ट के ठीक सामने मोदी का संबोधन
30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 11.20 बजे पहुंचेगी। यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 10 बजे उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी तैयारियां की हैं। इस फ्लाइट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या करीब 12 बजे पहुंचेंगे। उनका विमान भी इसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
प्रधानमंत्री के संबोधन की तैयारी एयरपोर्ट के ठीक सामने की गई है। अनुमान है कि यहां करीब 2 लाख लोग मौजूद रहेंगे। संबोधन के बाद वह अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे। उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे।
5 KM लंबा फ्लाईओवर
अयोध्या में करीब 33 हजार करोड़ की लागत से 232 योजनाओं पर काम चल रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अयोध्या रेलवे स्टेशन से अयोध्या एयरपोर्ट को जोड़ने वाला 5 किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर है। दूसरे प्रोजेक्ट में अयोध्या के चारों तरफ करीब 15KM एरिया को डेवलप किया जा रहा है।
नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री रहते हुए 30 दिसंबर को तीसरी बार अयोध्या आएंगे है। इसके बाद वह 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे।
इसके अलावा, अयोध्या कैंट के विकास के लिए 600 करोड़ और अयोध्या रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए करीब 400 करोड़ की योजनाओं का DPR यानी डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार है। यहां प्रधानमंत्री के दौरे के बाद काम शुरू होंगे। राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और रानी हो के पार्क का लोकार्पण किया जाएगा।
मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए 30 दिसंबर को यह तीसरी यात्रा होगी। 5 अगस्त 2020 को उन्होंने सारे मिथक तोड़ते हुए अयोध्या आकर श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया। इसके बाद 2022 के दीपोत्सव पर अयोध्या आ चुके हैं।
एयरपोर्ट की बिल्डिंग बनकर तैयार है। इसकी भव्यता देखते बन रही है। इसका लुक भी कुछ मंदिर जैसा लगता है।
20 दिन में दूसरी बार अयोध्या पहुंचे योगी
अयोध्या में PM मोदी के आगमन से पहले CM योगी ने गुरुवार को राम नगरी का दौरा किया। योगी ने रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की प्रगति देखी। मंदिर निर्माण में लगे इंजीनियरों, अधिकारियों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात की। प्रगति रिपोर्ट जानी। इसके बाद योगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। CM योगी 20 दिनों में दूसरी बार अयोध्या पहुंचे थे।
एयरपोर्ट पर फीनिशिंग का काम चल रहा है। योगी ने एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद जनसभा स्थल का भी जायजा लिया। इसके बाद, योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने कहा कि 30 दिसंबर के पहले सभी अहम प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो जाए। योगी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित जनों की सुविधा को देखते हुए होटलों में पहले से की गई बुकिंग को रद्द करने का आदेश दिया।
सीएम योगी ने अपने दौरे के दौरान अधिकारियों से कहा कि कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
अयोध्या की ताजा ग्राउंड रिपोर्ट भी पढ़िए…
30 दिन बाद राममंदिर का उद्घाटन, अयोध्या कितनी बदली:5 लाख की भीड़ मैनेज करने की तैयारी, घर होटलों में बदल गए
आज से ठीक एक महीने बाद अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। वक्त कम है, इसलिए अयोध्या को संवारने का काम तेजी से चल रहा है। सड़कें, चौराहे, राम की पैड़ी से लेकर सरयू के घाटों तक, हर कोना सजाया जा रहा है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम 95% पूरा हो गया है। रेलवे स्टेशन भी मंदिर के लुक में तैयार हो रहा है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, जम्मू समेत देश के कई इलाकों से अयोध्या के लिए एक हजार ट्रेनें चलेंगीं।
Add Comment