बीकानेर, 22 जुलाई। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख ईसाई, पारसी एवं बौद्ध) के जरूरतमंद व्यक्तियों को वर्ष 2024-25 के लिये कारोबारी ऋण तथा शैक्षणिक ऋण प्रदान करने हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति मिलन सॉफ्टवेयर के लिंक https://milannmdfc.org द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक ऋण आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाइट अथवा कार्यालय समय में व्यक्तिगत तथा दूरभाष संख्या 0151-2201008 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Add Comment