बीकानेर, 19 फरवरी। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद व्यक्तियों से वर्ष 2023-24 के लिए कारोबार एवं शिक्षा ऋण के लिए अब 29 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर वांछित दस्तावेजों सहित पूर्ण आवेदन पत्र भरकर कार्यालय हाजा में जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में नियम एवं शर्ते की जानकारी विभागीय https://minority.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय हाजा में सम्पर्क कर सकते हैं।
Add Comment