पुलिस थाना हदां जिला बीकानेर की बड़ी कार्यावाही।
239 पेटी पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त
01 आरोपी गिरफतार ट्रक जब्त
कीमतन 34 लाख रूपये की शराब मय ट्रक
बीकानेर।महानिरीक्षक पुलिस आई. पी एस बीकानेर ओमप्रकाश, रेंज बीकानेर एवं तेजस्वनी गौतम आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला बीकानेर में 24 घण्टे नाकाबन्दी चैकिंग व पुलिस टीमों द्वारा की जा रही धरपकड़ के तहत श्री संग्रामसिंह, वृत्ताधिकारी कोलायत व श्री ओमप्रकाश, थानाधिकारी, हंदा SAAVDHAAN मय थाना जाब्ता के अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त किया गया है।
घटना का विवरणः-
आज दिनांक 22.03.2024 को एन एच 11 पर नोखडा नाका पर चैकिंग के दौरान कपडे की गांठो से भरे ट्रक को चैक करने पर उसमें छुपाई गई पंजाब निर्मित अवैध शराब की 239 पेटियां जब्त की गई है, जो ब्राण्ड अनुसार MC DOWELLSNO-1 कुल 49 पेटी जिसमें कुल 588 बोतल
शराब व MC DOWELLS NO-1 कुल 40 पेटी कुल पव्वे व 1920ROYAL STAGE बोतल की बोतल व 1196 पेटी जिसमे कुल 100ROYAL STAGE के पव्वे की पव्वे 2400 पेटी कुल 50
05 मय कैन्टर आयसर गाड़ी नम्बर पीबीAL4154 कुल 239 पेटिया बरामद कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी से अवैध शराब तस्कर सप्लायर्स व खरीददारों के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
कार्यावाही करने वाली टीम श्री ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी श्री राणाराम, श्री रामस्वरुप सउनि,
931 कानि, श्री निर्मल पुनियां 896, श्री रामसिंह कानि 1808, श्रीप्रहलाद डीआर 1425 नोखड़ा नाका टीम में श्री कुलदीप कानि. 717 व श्री मांगीलाल कानि 1890 पीएस हदां व श्री रामचन्द्र कानि 848 व श्री शाहरूख खांन कानि 1370 पीएस गजनेर की विशेष भुमिका रही।
गिरफ्तार अभियुक्त विष्णु कुमार पुत्र वेदप्रकाश जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी चक 4 एएम जागणवाला पुलिस थाना बज्जु जिला बीकानेर
Add Comment