अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:पिस्टल और दो मैग्जीन लेकर घूम रहा था, पुलिस ने कोटड़ी तिराहे के बाद दबोचा
बीकानेर
पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ ने अभियान चलाकर गिरफ्तारी शुरू कर दी है। “ऑपरेशन सावधान” के तहत पुलिस ने मुखबीरों की सूचना के आधार पर हथियार जब्त करने शुरू कर दिए हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत एक युवक को कोटड़ी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास पिस्टल के साथ दो मैग्जीन भी मिले हैं। उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
अवैध हथियारो की पकड एवम अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान ने ग्रामीण थानाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसी के तहत कोलायत सीओ अरविन्द विश्नोई पर थानाधिकारी बलवंत कुमार ने गश्त के दौरान कोटडी तिराहा के पास से आरोपी प्रेम आचार्य पुत्र देवीलाल आचार्य उम्र 45 साल निवासी कोटङी पुलिस थाना कोलायत को रोका। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्टल व दो खाली मैंग्जीन जब्त की गई। उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया। अब इस पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल दौलत राम को सौंपी गई है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये हथियार कहां से लाया और किस कारण अपने साथ रख रहा था।
Add Comment