बीकानेर।असहाय सेवा संस्थान ने एक लावारिस महिला को आज इलाज के बाद शांति निकेतन आश्रम पहुंचाया।
असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ने बताया कि गत दिनांक 08.01.2024 को सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर बीमार हालत में ठंड से कंपकंपाती मिली थी। जिसे पी बी एम अस्पताल लेजाकर इलाज हेतु भर्ती करवाया था।
आज दिनांक 22.01.2024 को इलाज के बाद महिला स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आगे का जीवन यापन करने हेतु शांति निकेतन आश्रम पहुँचाया। परिजनों की तलाश जारी हैं ।
महिला बोलती नहीं है ।
इस महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
उन्होंने अपील है कि इसकी पहचान करने और परिजनों तक सूचना भेजने में सहयोग करें ।
Add Comment