बीकानेर असहाय सेवा संस्थान ने मानवता का परिचय देते हुए आज बीकानेर में एक हिंदू और मुस्लिम लावारिस का अंतिम संस्कार किया।
दोनो का अंतिम संस्कार हिंदू और मुस्लिम ने मिलकर किया।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के सेवादारों ने
एक हिंदू व्यक्ति जिसे मटका गली से उठाकर पी बी एम अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया था।
आज 72 घंटे होने के बाद अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया गया।
दूसरा मुस्लिम व्यक्ति जिसे सट्टा बाजार, कोटगेट बीकानेर से उठाकर पी बी एम अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया था। आज 72 घंटे के बाद इसका अंतिम संस्कार मुस्लिम रिवाज से दफनाया गया।
उपरोक्त सेवा कार्य में कोटगेट थाना अधिकारियों, पी बी एम पुलिस चौकी के अधिकारियों की निगरानी में संपन्न कराया गया।
साथ में नगर निगम कर्मचारी नसीम जी और इनायत अली जी का सहयोग रहा।
आज हिंदू और मुस्लिम दोनो का अंतिम संस्कार उनके धर्मो के हिसाब हिंदू और मुस्लिम ने मिलकर किया ।
अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में खिदमतगार खादिम सोसायटी के सोएब भाई तथा असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, रमजान अली, भरत मारू, मो जुनैद, दमन आदि शामिल रहे ।
Add Comment