बीकानेर। आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर में आज NTA द्वारा जारी किए गए NEET-24 के परिणाम के उपलक्ष्य में मेधावी छात्र छात्रओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया 720/ में से 720 अंक प्राप्त 21 विद्यार्थियों ने आकाश का परचम लहराया साथ ही बीकानेर ब्राँच में अध्ययनरत महक चौधरी ने 720 में से 705 अंक प्राप्त कीये । इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक श्री अखिलेश दीक्षित ने विद्यार्थियों को ऒर उनके परिवार को उच्चतम परिणाम प्राप्त करने की बधाई के साथ-साथ भविष्य की संभावनाओं के बारे में जागरूक किया , अकादमिक निर्देशक सतीश तिवारी ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्थान के लिए लाभान्वित किया कलस्टर हेड दिग्विजय सिंह जोधा ने समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की
ब्रांच प्रबंधक विकास गोयल अकादमी टीम डा एम एम किराडू, वी पी शर्मा, नवीन बंसल ने समस्त मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाये व शुभकामनाएं दी।
Add Comment