NATIONAL NEWS

आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के जन्मोत्सव पर होंगे आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराज जी महाराज साहब के 64 वें जन्मोत्सव पर 22 से 29 सितम्बर तक आठ दिवसीय कार्यक्रम  श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ  महिला संघ और युवा संघ द्वारा मनाया जाएगा।  संघ की ओर से इस अवसर पर  आठ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 22 सितम्बर गुुरुवार दोपहर 1.30 बजे जाप दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें सजोड़े णमोत्थुणं का जाप श्रावक सपत्निक करेंगे। इसी प्रकार 23 को दोपहर दो से तीन बजे तक  अराधना दिवस के रूप में मनाया जाएग। इसमें विजयगुरु चालीसा का सामूहिक वाचन श्रावक-श्राविकाऐं करेंगी। 24 व 25 सितम्बर को धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता विजय प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। 25 सितम्बर को सामूहिक एकासन कार्यक्रम, 26 सितम्बर, सोमवार को अणुकम्पा दिवस- दान धर्म के रूप में मनाया जाएगा। श्रावक-श्राविकाऐं अपने-अपने घरों से यथासंभव अनाज, रोटी, गुड़ आदि सामग्री अनाथ, गरीब परिवारों और जीव दया के लिए ढ़ढ्ढा कोटड़ी में आचार्य श्री के सानिध्य में अर्पण करेंगे। सभी एकत्रित सामग्री को बाद में वितरण किया जाएगा। 27 सितम्बर, मंगलवार को 32 आगम का स्वाध्याय प्रथम प्रहर में आयोजित होगा। 28 सितम्बर बुधवार को धार्मिक प्रदर्शनी प्रेरणा की पहल तथा  दोपहर 2 से 3 बजे तक सामूहिक लोगस्स जाप का आयोजन किया जाएगा। 29 सितम्बर गुुरुवार को आचार्य श्री के जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम सामायिक सुबह 8.30 बजे से 10.30 तक तथा भक्ति दिवस के रूप में दोपहर दो बजे से मनाया जाएगा। विजयकुमार लोढ़ा ने सभी संघ निष्ठ श्रावक-श्राविकाओं से आग्रह किया है कि वे होने वाले कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर धर्म की प्रभावना करें। इस अवसर पर संघ की ओर से पोस्टर एवं बैनर तथा पैम्पलेट का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण अवसर पर विजयकुमार लोढ़ा, अशोकजी श्रीश्री माल,विनोद सेठिया, गौतम दस्साणी, संपतलाल तातेड़, संदीप सेठिया, रिद्धकरण सेठिया, देवेन्द्र बांठिया,विकास सुखानी, पवन सोनावत आदि ने जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम के बैनर, पैम्फलेट, पोस्टर आदि का विमोचन किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!