8 करोड से अधिक जनसंख्या वाले प्रदेश को श्यामसुंदर स्वामी पर गर्व है राजस्थान से तीरंदाजी की एकमात्र उम्मीद श्यामसुंदर स्वामी।
बीकानेर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है जब मरू शहर का लाडला लगातार दूसरी बार विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। स्वामी कि इस उपलब्धि पर गौरवान्वित होतेहुए उनकी इस कामयाबी में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षक अनिल जोशी ने आह्लादित होते हुए कहा कि जिओ सिनेमा और राष्ट्रीय चैनलों पर जब श्याम सुंदर पैरा ओलंपिक के मंच पर खेलते हुए दिखाई देंगे तो पूरा शहर जश्न मनाएगा।
आज खेलों के सबसे बड़े मंच पर पेरिस में खेल गांव में पहुंचेंगे राजस्थान के गौरव श्याम सुंदर स्वामी
उन्होंने कहा कि बीकानेर ही नही राजस्थान के वाशिंदे श्याम सुंदर स्वामी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आशीर्वाद देवें।
Add Comment