NATIONAL NEWS

आत्मनिर्भर भारत पहल के अंतर्गत 5जी ओपन रैन के देश में विकास के लिए एक बड़ी पहल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

आत्मनिर्भर भारत पहल के अंतर्गत 5जी ओपन रैन के देश में विकास के लिए एक बड़ी पहल

सी-डॉट ने मिलकर 5जी ओपन रैन और अन्य उत्पादों के विकास के लिए वीवीडीएन टेक्नोलॉजिस प्रा. लि. और वाईसिग नेटवर्क्स प्रा. लि. के साथ समझौता किया

इस सहयोग का उद्देश्य एंड-टू-एंड 5जी समाधानों स्वदेशी डिजाइन, विकास, और लागू करने में तेजी लाने के लिए एकजुट होकर दूरसंचार आरएंडडी और उद्योग की पूरक क्षमताओं का दोहन करना है
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट), वाईसिग नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड और वीवीडीएन टेक्नोलॉजिस प्राइवेज लिमिटेड ने 5जी समाधानों के लिए ओपन आरएएन बेस्ड रेडियो नेटवर्क के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता किया है।

सी-डॉट दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार का एक प्रतिष्ठित आरएंडडी केंद्र है। सी-डॉट ने 4जी समाधान सहित विभिन्न अत्याधुनिक दूरसंचार प्रौद्योगिकियां देश में ही तैयार की है और वह 5जी में काम करने के लिए काफी उत्सुक है।

वाईसिग नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ने 5जी मोबाइल कम्युनिकेशन उत्पादों और समाधानों सहित विभिन्न संचार समाधानों के विकास, विपणन और पेशकश के व्यवसाय से जुड़ा भावी स्टार्टअप है।

वीवीडीएन टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड 5जी, नेटवर्किंग एवं वाई-फाई, आईओटी और क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज सहित विभिन्न प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कार्यरत एक अग्रणी प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनी है।

इस सहयोग का उद्देश्य 5जी उत्पादों और समाधानों का किफायती स्वदेशी डिजाइन, विकास, विनिर्माण और लागू करने के लिए एकजुट होकर भारतीय आरएंडडी और उद्योग की तकनीक दक्षताओं और पूरक क्षमताओं का दोहन करना है। इस जुड़ाव से स्वदेशी बौद्धिक संपदा को बढ़ाएगा और घरेलू 5जी उत्पादों और सॉल्यूशंस की व्यापक स्वीकार्यता और मुद्रीकरण के लिए नए रास्ते तैयार होंगे।

इस अवसर अपने संबोधन में, सी-डॉट के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने प्रभावी और तत्परता से समग्र स्वदेशी उत्पादों और सॉल्यूशंस के विकास में विभिन्न प्रौद्योगिकी हितधारकों के बीच सहक्रियात्मक जुड़ाव की अहम भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने आज कहा कि हमने देश की जरूरतों को पूरा करने और निर्यात बाजार तलाशने के लिए भारतीय साझीदारों की भागीदारी के साथ स्वदेशी 5जी प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आगे कहा कि आरएंडडी और उद्योग एक दूसरे के पूरक हैं और माननीय प्रधानमंत्री के “गति शक्ति” और “आत्म निर्भर” भारत के विजन के क्रम में 5जी प्रौद्योगिकी के स्वदेशी डिजाइन एवं विकास को प्रोत्साहन देने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया।

वीवीडीएन टेक्नोलॉजिस के सीईओ श्री पुनीत अग्रवाल ने कहा कि “वीवीडीएन भारत में 5जी इकोसिस्टम को सक्षम बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सी-डॉट, वीवीडीएन और वाईसिग के बीच की यह भागीदारी दूरसंचार के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम है। वीवीडीएन, ओ-आरयू डिजाइन में सीडॉट और वाइसिग के साथ मिलकर काम करेगा, जिसमें हार्डवेयर और सॉफ्वेयर का देश में विकास शामिल है। वीवीडीएन की 5जी के क्षेत्र में डिजाइन, विकास, विनिर्माण और परीक्षण क्षमताएं उसे एक पसंदीदा भागीदार बनाती हैं। यह वीवीडीएन के लिए एक अन्य गर्व का पल है।”

वाईसिग नेटवर्क्स के संस्थापक प्रो. किरण कूची ने कहा, “5जी नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर उपकरण के देश में विकास की सी-डॉट की अगुआई वाली इस पहल का हिस्सा बनकर वाईसिग खासी खुश है। वाईसिग पिछले पांच साल के दौरान देश में 5जी प्रौद्योगिकी के विकास में अग्रणी रही है, जो 3जीपीपी, टीएसडीएसआई और आईटीयू परामर्शों में 5जी के मानकीकरण में वाईसिग के योगदान में देखा जा सकता है। वाईसिग ने पीआई/2 बीपीएसके मॉड्यूलेशन योजना के विकास में योगदान दिया है जो अब 5जी मानक में अनिवार्य है और 5जी स्टैंडर्ड आवश्यक पेटेंट का एक महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो भी विकसित किया है। इस पहल के माध्यम से वाईसिग नेटवर्क्स दुनिया का अग्रणी, विश्वसनीय और उन्नत एमआईएमओ और स्थायित्व, भरोसे और प्रदर्शन के लिहाज से कई प्रतिस्पर्धी प्लेटफॉर्म्स पर चलने वाले अन्य स्टैक्स की पेशकश करेगा। हमारे रैन सॉल्यूशन सार्वजनिक दूरसंचार नेटवर्कों, भरोसेमंद और अहम नेटवर्कों के साथ ही निजी नेटवर्कों की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।”

समझौते के दौरान सी-डॉट के निदेशक डॉ. पंकज दलेला, सुश्री शिखा श्रीवास्तव और सी-डॉट, वीवीडीएन और वाईसिग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सी-डॉट, वाईसिग नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड और वीवीडीएन टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड ने दूरसंचार के अन्य उभरते क्षेत्रों में सहयोग के लिए इस साझेदारी को आगे बढ़ाने पर बातचीत को लेकर खासा उत्साह दिखाया है।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!