बीकानेर। शहर में बिजली चोरी के प्रकरणों का भारी छूट देकर आपसी राजीनामे से निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) के अधिकारी यहां आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित बिजली चोरी के प्रकरणों को प्री कॉउन्सिलिंग के माध्यम से निस्तारण करने के लिए 09 मार्च तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर में मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के तत्वावधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर की ओर से 09 मार्च को बीकानेर न्यायक्षेत्र में
आयोजित की जा रही है।
बीकेईएसएल ने संबंधित उपभोक्ताओं से लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निस्तारण कराने और भारी छूट का लाभ लेने के लिए तत्काल
बीकेईएसएल के अधिकारियों से सम्पर्क करने की अपील है।
Add Comment