आरएएस मुख्य परीक्षा 2021-
प्रदेश के 113 केंद्रो पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
88 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी हुए सम्मिलित
जयपुर, 21 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 शांतिपूर्वक संपन्न हुई। राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 एवं 21 मार्च को किया गया।
इस संबंध में आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित संभाग जिला मुख्यालय प्रशासन एवं पुलिस विभाग के माध्यम से व्यापक प्रबंध किए गए थे। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी 113 परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण सर्तकता बरती गई। इस बार आयोग द्वारा सघन निगरानी व्यवस्था के तहत मेटल डिटेक्टर के माध्यम से अभ्यर्थियों की जांच तथा एक कक्ष में दो वीक्षकों की नियुक्ति भी की गई थी। उन्होंने बताया कि विशेष सर्तकता बरतते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश सहित सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की वीडियो रिकार्डिंग भी दो वीडियोग्राफरों द्वारा करवाई गई है।
उडनदस्तों, उपसमन्वयकों एंव आब्जर्वरों के माध्यम से भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त परीक्षा के दौरान आयोग कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से भी पूर्ण निगरानी रखी गई।
श्री अटल ने बताया कि दूसरे दिन के प्रथम सत्र में सामान्य ज्ञान-तृतीय तथा द्वितीय सत्र में सामान्य हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में अजमेर में 2427, भरतपुर में 1765, बीकानेर में 2061, जयपुर में 6386, जोधपुर में 3562, कोटा में 616 तथा उदयपुर 1073 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय सत्र में अजमेर में 2421, भरतपुर में 1757, बीकानेर में 2055, जयपुर में 6361, जोधपुर में 3559, कोटा में 615 तथा उदयपुर में 1069 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। प्रथम सत्र में 2482 तथा द्वितीय सत्र में 2535 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों दिवस आयोजित चारों प्रश्नपत्रों की परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का औसत लगभग 88.16 प्रतिशत रहा।
आयोग सचिव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने जवाहर स्कूल, तोपदडा स्कूल तथा सुंदर विलास में स्थित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित केंद्र प्रभारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
Add Comment