NATIONAL NEWS

इंजीनियर भी बन सकेंगे अब शिक्षक, बीटेक करने वालों के लिए बीएड करने का मार्ग खुला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। बीटेक डिग्री धारक अभ्यर्थियों के संदर्भ में नए आदेश जारी करते हुए पीटीईटी 2024 में नया संशोधन लागू किया गया है जिसके अंतर्गत अब बीटेक डिग्री धारक अभ्यर्थी भी एनसीटीई के नए रेगुलेशनके हिसाब से पीटीईटी हेतु आवेदन कर सकेंगे। इस संदर्भमें दिए गए स्पष्टीकरणमें बताया गया है कि बी. टेक. डिग्री धारक अभ्यर्थियों की योग्यता के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण के अनुसार बी. टेक. डिग्री धारक अभ्यर्थियों को NCTE Regulations, 2014, APPENDIX-4 Bachelor of education programme leading to Bachelor of Education (B.Ed.) degree पृष्ठ संख्या-114, बिंदु संख्या 3.2 (a) के अनुसार RA आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस बिंदु में उल्लेखित है कि Bachelor’s RA in Engineering or Technology with specialization in Science and Mathematics with 55% marks योग्यताधारी अभ्यर्थी Bachelor of education programme हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय specialization in Science and Mathematics का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विद्यालय ICI शिक्षा के दो विषयों में स्नातकोत्तर डिग्रीधारी बी. टेक. अभ्यर्थी भी Bachelor of: education programme हेतु आवेदन कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!