बीकानेर। बीकानेर के सुधीश शर्मा एवं भीखाराम चांदमल के आशीष अग्रवाल होंगे कार्यक्रम में सम्मिलित। पुणे में 31/8/24 को होने वाले डिज़ाइन इंडिया शो के इंडियाज़ बेस्ट डिज़ाइन अवॉर्ड्स के लिए बीकानेर से CA सुधीश शर्मा एवं भीखाराम चाँदमल के निदेशक आशीष अग्रवाल पुणे पहुँचे.
इस शो में दुनिया के लगभग सभी प्रसिद्ध डिज़ाईनर पहुँचते है.।
फोटो में राष्ट्रीय डिज़ायन संस्थान अहमदाबाद के निदेशक, चंडीगढ़ की चिटकारा दिज़ायन यूनिवर्सिटी के निदेशक, डिज़ाइन इंडिया शो निदेशक के साथ आशीष अग्रवाल एवं सुधीश शर्मा ने चर्चा की .।
Add Comment