NATIONAL NEWS

इंस्टाग्राम पर हथियार बैचने वाले जयपुर में गिरफ्तार:8 पिस्टल, 9 मैगजिन और 19 जिंदा कारतूस बरामद, 35 हजार रुपए में बेच रहे थे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंस्टाग्राम पर हथियार बैचने वाले जयपुर में गिरफ्तार:8 पिस्टल, 9 मैगजिन और 19 जिंदा कारतूस बरामद, 35 हजार रुपए में बेच रहे थे

जयपुर

जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने आज दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 पिस्टल, 9 मैगजीन और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाश एमपी से 15 हजार रुपए में एक हथियार खरीद कर जयपुर में उसे 30 से 35 हजार रुपए में बेच रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वह हथियारों की फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर लोगों के सामने पहले हथियार की नुमाइश करते। फिर लोग डिमांड देते तो हथियार लेकर उन्हें सप्लाई किया करते थे। मुहाना थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कर जांच शुरू हो चुकी हैं।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- सीएसटी को दो हथियार तस्करों की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को हथियार के साथ मुहाना इलाके में पकड़ा। गिरफ्तार सुरेंद्र सैन व मस्तराम के पास हथियारों का जखीरा मिला। दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी हथियार सप्लाई के कई केस चल रहे हैं। दोनों बदमाशों से एमपी के सप्लायर के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।

पूछताछ में हथियार तस्करों ने बताया

गिरफ्तार आरोपित सुरेंद्र सैन पुत्र फूलचन्द मूल रूप से नांगलकोजू कुम्भपुरिया पुलिस थाना गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण का रहने वाला है। दूसरा आरोपी मस्तराम पुत्र किशनलाल मूलरूप से अरनिया थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण का रहने वाला है। दोनों आरोपी अवैध हथियार सप्लायर का काम कई सालों से कर रहे हैं।

सुरेन्द्र सैन ने पूछताछ में बताया- अवैध हथियारों की वह फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम पर डालता था। इससे जिन को हथियार की जरूरत होती वह लोग फोन कर डिमांड देते। डिमांड देने वाले से एडवांस लेकर हथियारों को सैंधवा इंदौर, मध्यप्रदेश लाकर सप्लाई किया करते। यह सभी हथियार एमपी से 15-15 हजार रूपए में खरीद के लाते और उसे जयपुर में 30 से 35 हजार रुपए में बेच दिया करते थे।

सुरेन्द्र सैन के खिलाफ पूर्व में थाना देई बूंदी, सामोद जयपुर ग्रामीण में भी आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। उनियार जिला टोंक में आरोपित लूट के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपित मस्तराम आरोपी सुरेन्द्र सैन के साथ मध्यप्रदेश से हथियार लाकर सप्लाई करता है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में मारपीट के 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपियों से अवैध हथियार के संबंध में पुलिस थाना मुहाना पूछताछ की जा रही हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!