बीकानेर। इनरव्हील क्लब बीकानेर द्वारा इस सर्दी के मौसम में जर्सी आदि वितरण की श्रृंखला के पांचवी चरण में आज 25 जनवरी को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खान कॉलोनी स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को 50 जर्सी का वितरण किया गया जर्सी पाकर बच्चे बहुत खुश थे
विद्यालय में आज वार्षिक उत्सव मनाया गया था जिसमें इनरव्हील क्लब अध्यक्ष अर्चना गुप्ता जी को बहुत ही मान सम्मान के साथ बुलाया गया वे उनका सम्मान किया गया व साथ में सभी इनरव्हील सदस्यों का माला पहनाकर सम्मान किया गया बच्चों का नृत्य देखा बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ नृत्य कर रहे थे उन्हें इस चीज की खुशी थी कि नृत्य के बाद उन्हें तो तोहफे मिलेंगे बच्चे छोटे-छोटे तोहफे देख कर खुश हो जाते हैं हमारा इनरव्हील क्लब का यही उद्देश्य है कि बच्चों के मुंह पर खुशी लाना और हम सार्थक हुए उनके मुंह पर खुशी लाने में…सभी पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों को तोहफे दिए गए प्रिंसिपल सुमन जी ने सभी का बहुत आदर के साथ धन्यवाद दिया।
इन सब में सोनिया छिपा, एकता ज्योति मित्तल, शारदा सोनी, ममता जैन व डॉक्टर सविता जी ने भी सहयोग दिया।
Add Comment