WORLD NEWS

इमरान खान नहीं लड़ेंगे पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव, जानें कौन होगा PTI का नया बॉस

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इमरान खान नहीं लड़ेंगे पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव, जानें कौन होगा PTI का नया बॉस

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं. पाकिस्तानी निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से कहा है कि अगर पीटीआई को अपना चुनाव चिन्ह ‘बल्ला’ बरकरार रखना है तो उसे 20 दिन की समय सीमा के अंदर पार्टी के अंदर चुनाव कराना होगा.

इमरान खान नहीं लड़ेंगे पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव, जानें कौन होगा PTI का नया बॉस

बैरिस्टर गौहर खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष पद के दावेदार होंगे

पाकिस्तान में चुनावी हलचल के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर अफजल मारवात ने साफ कर दिया है कि बैरिस्टर गौहर खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष पद के दावेदार होंगे. बता दें कि इमरान खान ने बैरिस्टर गौहर को पीटीआई नेतृत्व के लिए अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुना है क्योंकि इमरान खान अब पीटीआई के अध्यक्ष नहीं हैं.

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं. पाकिस्तानी निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से कहा है कि अगर पीटीआई को अपना चुनाव चिन्ह ‘बल्ला’ बरकरार रखना है तो उसे 20 दिन की समय सीमा के अंदर पार्टी के अंदर चुनाव कराना होगा.पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर अफजल मारवात ने मंगलवार को कहा कि बैरिस्टर गौहर खान पीटीआई के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार होंगे. बता दें कि इमरान खान ने कानूनी मामलों के चलते अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. इमरान खान फिलहाल रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं.

हालांकि मारवात की घोषणा के बाद उस वक्त पार्टी के अंदर कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई जब पीटीआई की ओर से दावा किया गया कि इमरान खान के अपने पद से हटने की कोई योजना नहीं है. पीटीआई के ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी एक बयान में नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव पर ‘अटकलों’ का खंडन किया है.

कौन हैं बैरिस्टर गौहर खान

खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले के रहने वाले बैरिस्टर गौहर खान पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं. उन्होंने यूके के वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है और वॉशिंगटन स्कूल ऑफ लॉ, यूएसए से एलएलएम की डिग्री ली है.पीटीआई में शामिल होने से पहले, वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से जुड़े थे. बैरिस्टर गौहर अली खान ने 2008 का आम चुनाव अपने गृहनगर जिले बुनेर NA-28 (वर्तमान में NA-09) से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह वह चुनाव लगभग दो हजार वोटों से हार गए और तीसरा स्थान हासिल किया.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!