इस इंश्योरेंस कंपनी के कम्प्यूटर, अलमारियां, कुर्सियां, कार सभी कुर्क, देखें मामला
जयपुर। नेशनल’ इंशोरेन्स कम्पनी के विरुद्ध डिक्री पारित मामले में कंपनी के डिविजन ऑफिस के कम्प्यूटर, अलमारियां, कुर्सियां, कार सभी कुर्क कर दिए गए हैं।
कमर्शियल कोर्ट 702 जयपुर ने एस. एम. सी ‘इंशोरेन्स ब्रोकर प्रा.लि. के पक्ष में और नेशनल’ इंशोरेन्स कम्पनी के विरुद्ध डिक्री पारित की थी जिसके निष्पादन में कोर्ट ने दो करोड छियासठ लाख उन्नीस हजार रुपए का कुर्की वारंट जारी किया था। नेशनल इंशोरेन्स कम्पनी द्वारा अदायगी नहीं किये जाने पर सेल अमीन अभय कांत शर्मा ने, न्यायालय के आदेश पर, , नेशनल इंशोरेन्स कम्पनी के जयपुर स्थित डिविजन ऑफिस के कम्प्यूटर, अलमारिया, कुर्सियां, कार आदि कुर्क कर लिए हैं। जिससे इस कार्यालय का कार्य पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है। इस प्रकरण में डिक्रीदार 12 एस. एम. सी. इंशोरेन्स ब्रोकर प्रा.लि. की ओर से पैरवी गोपाल शास्त्री एड्वोकेट व आयुष गुप्ता एड्वोकेट कर रहे हैं। आयुष गुप्ता एड्केकेट ने बताया है कि आज कुर्क किये गए सामान से डिक्री की पूर्ण राशि वसूल नहीं हो सकेंगी, इसलिए अब वह नेशनल इंशोरेन्स कम्पनी के जयपुर – स्थित रीजनल ऑफिस का सामान व बैंक अकान्ट भी कुर्क कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेंगे।
Add Comment