NATIONAL NEWS

इस हफ्ते दो IPO ओपन होंगे:पॉपुलर व्हीकल्स और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज में निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,750

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इस हफ्ते दो IPO ओपन होंगे:पॉपुलर व्हीकल्स और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज में निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,750

नई दिल्ली

इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड शामिल है। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज इस IPO के जरिए ₹601.55 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹250 करोड़ के 8,474,576 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए ₹351.55 करोड़ के 11,917,075 शेयर बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 12 मार्च से 14 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 19 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 650 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹280-₹295 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹295 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,750 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹191,750 खर्च करने होंगे।

ग्रे मार्केट में पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का प्रीमियम 9.15%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 9.15% यानी ₹27 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹295 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹322 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी है पॉपुलर व्हीकल्स
साल 1983 में बनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स बिजनेस से जुड़ी हुई है। यह नई-पुरानी गाड़ियों की बिक्री, सर्विसिंग, स्पेयर पार्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइविंग स्कूल्स, थर्ड पार्टी फाइेंशियल और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स सेल्स सहित कई सर्विस प्रोवाइड करती है।

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज इस इश्यू के लिए ₹175 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 0.18 करोड़ शेयर बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 14 मार्च से 18 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 21 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

जल्द IPO का प्राइस बैंड जारी करेगी कंपनी
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज ने अभी तक IPO का प्राइस बैंड जारी नहीं किया है। कंपनी जल्द ही प्राइस बैंड जारी करेगी, जिसके बाद IPO के लिए मिनिमम और मैक्सिमम बिडिंग शेयर और अमाउंट की जानकारी मिल पाएगी। इसके साथ ही ग्रे मार्केट पर भी IPO की लिस्टिंग को लेकर कोई अनुमान नहीं जताया गया है।

फैसलिटीज मैनेजमेंट कंपनी है क्रिस्टल इंटीग्रेटेड
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड फैसलिटीज मैनेजमेंट कंपनी है जो हेल्थकेयर, हाउसकीपिंग, गार्डनिंग, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विसेस, वेस्ट मैनेजमेंट और पेस्ट कंट्रोल सहित कई अन्य सर्विस प्रोवाइड करती है। क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के क्लाइंट की बात करें तो रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैं।

31 मार्च 2023 तक, कंपनी 134 हॉस्पिटल, 224 स्कूलों, 2 एयरपोर्ट, 4 रेलवे स्टेशनों और 10 मेट्रो स्टेशनों सर्विस दे रही है। साथ ही कुछ ट्रेनों में ट्रेनों पर कैटरिंग की भी पेशकश की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!