बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 1/10/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय एवं चतुर्थ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर के साथ तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा के साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. उज्जवल गोस्वामी, प्रो. शशि वर्मा व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक प्रोफेसर हमेंद्र अरोड़ा व डॉ आभा ओझा ने कार्यक्रम अधिकारियों अंजू सांगवा व सुनीता बिश्नोई के साथ मिलकर मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रो. उज्जवल गोस्वामी ने छात्राओं को भारतीय संस्कृति के मूल मंत्र सेवा परमो धर्म का तात्पर्य व महत्व बताते हुए कहा कि आत्म वह तत्त्व है जिसकी संतुष्टि के लिए, जिसको जानने के लिए मनुष्य सदैव तत्पर रहता है और यही तत्परता उसे समाज व राष्ट्र की सेवा की ओर अग्रसर करती है उन्होंने बताया कि इस संसार में सेवा से बढ़कर अन्य कोई कार्य नहीं है और एनएसएस का मूल मंत्र यह सेवा भाव ही है अतः हमें मिलकर इसी सेवा भाव के दम पर अपने राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक प्रो. हेमेंद्र अरोड़ा ने एनएसएस के अभिविन्यास कार्यक्रम की आवश्यकता को समझाते हुए एनएसएस की पृष्ठभूमि की जानकारी दी और बताया कि एनएसएस की स्थापना किन मूल्यों के आधार पर की गई तथा एनएसएस का वर्तमान व भविष्य में जीवन के विभिन्न पहलुओं पर क्या सकारात्मक प्रभाव हो सकता है। उन्होंने एनएसएस के मूल मंत्र मैं नहीं आप का अर्थ बताते हुए संगठन के आधार नियमों की जानकारी सांझा की। प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता ही सेवा की थीम पर आयोजित एकदिवसीय विशेष शिविर में सभी का स्वागत करते हुए मानव जीवन व स्वच्छता का परस्पर संबंध समझाया तथा प्लास्टिक मुक्त भारत का आह्वान किया व कचरे का समुचित निस्तारण करने की अपील की। उन्होंने दो पंक्तियां सुनाते हुए स्वयं सेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा “उठ करके बाहों में भर लो…
सारा आकाश तुम्हारा है.. तुम भारत को गरिमा दोगे यह विश्वास हमारा है…। प्राचार्य ने उपस्थित सभागार को “स्वच्छता ही सेवा” की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थीम पर ही आज का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है इस पखवाड़े में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक प्रति छात्रा ढाई किलो प्लास्टिक के संग्रहण में निस्तारण का लक्ष्य रखा गया था। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता बिश्नोई ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्राओं को एनएसएस के उद्भव व विकास की परंपरा से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने अलग-अलग टोलियां बनाकर महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करते हुए स्वच्छता को अपने स्वभाव में ढालने की दिशा में पहल को दर्शाया। शिविर में दोनों इकाइयों की 200 छात्राएं उपस्थित रही जिन्हें कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोगी कर्मचारी श्रीमती तनुजा व अन्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Add Comment