DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

उत्तरप्रदेश के मेरठ से ISI एजेंट गिरफ्तार:3 साल से रूस में भारतीय दूतावास में तैनात, पाकिस्तानी हैंडलर्स को दे रहा था खुफिया जानकारी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उत्तरप्रदेश के मेरठ से ISI एजेंट गिरफ्तार:3 साल से रूस में भारतीय दूतावास में तैनात, पाकिस्तानी हैंडलर्स को दे रहा था खुफिया जानकारी

लखनऊ/मेरठ

सत्येंद्र सिवाल मूलरुप से हापुड़ का रहने वाला है। वह रूस की राजधानी मॉस्को में भारतीय दूतावास में तैनात है। - Dainik Bhaskar

सत्येंद्र सिवाल मूलरुप से हापुड़ का रहने वाला है। वह रूस की राजधानी मॉस्को में भारतीय दूतावास में तैनात है।

उत्तर प्रदेश एटीएस ने रूस में भारतीय दूतावास में काम करने वाले कर्मचारी को मेरठ से अरेस्ट किया है। सत्येंद्र सिवाल का नाम यह कर्मचारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसएस के लिए काम कर रहा था। सत्येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात है। वह मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। 2021 में विदेश मंत्रालय में MTS यानी मल्टी टास्किंग स्टॉफ के तौर पर काम कर रहा था।

एटीएस ने बताया कि सत्येंद्र पाक हैंडलर्स के संपर्क में था। उसने भारत से जुड़ी सामरिक और खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान को दीं। इससे देश की सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा हो सकता था। एटीएस मेरठ यूनिट से पूछताछ में सत्येंद्र ने जासूसी की बात कबूल की है। एटीएस को उसके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। यूपी एसटीएस के सीनियर अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं।

एटीएस के मुताबिक, आईएसआई हैंडलर्स ने विदेश मंत्रालय में तैनात कुछ कर्मचारियों को बहला फुसलाया। उनको रुपए का लालच दिया। एटीएस को इनपुट मिलने के बाद टीम एक्टिव हुई और सतेंद्र सिवाल पर नजर रखना शुरू किया। जब उसकी जासूसी को लेकर पुख्ता सबूत मिले तो उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!