NATIONAL NEWS

उत्तराखंड की बेटी को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा मुम्बई में सन्त नामदेव पुरस्कार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उत्तराखंड की बेटी को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा मुम्बई में सन्त नामदेव पुरस्कार

मुम्बई । महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी द्वारा माननीय श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार संस्कृतिक मंत्री महाराष्ट्र सरकार , माननीय श्री आशीष शेलार जी अध्यक्ष मुंबई भाजपा, अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ शीतलाप्रसाद दुबे जी के संयोजन में संस्था के वार्षिक पुरस्कार समारोह में उत्तराखंड, हल्द्वानी निवासी स्व. श्री मदनलाल चौधरी, पार्वती देवी की सुपुत्री श्रीमती सुमीता प्रवीण केशवा मुम्बई को उनके काव्य संग्रह ” तुम कहो तो सही” के लिए सन्त नामदेव पुरस्कार से नवाजा गया । उन्हें भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा श्रीफल, शॉल, प्रशस्ति पत्र व मानधन देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले मुंबई उत्तराखंड महासंघ द्वारा भी उन्हें मुंबई में उत्तराखंड की प्रथम महिला साहित्यकार से नवाज़ा जा चुका है। इस अवसर पर मुंबई उत्तराखंड समाज उन्हें बधाई देने के लिए भारी संख्या में उपस्थित था। कई पुरस्कारों से सम्मानित सुमीता जी की चार किताबें आ चुकी हैं। वे मुंबई के श्रीनिवास बगड़का कॉलेज में हैप्पीनेस क्लासेज यानी खुशियों की पाठशाला (स्ट्रेस फ्री)नामक कोर्स चला रही हैं, जो काफी सफल हो रहा है। सुमीता जी मंचों की जानीमानी कवयित्री हैं। जो देश भर के काव्य मंचों पर बुलाई जाती हैं। दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो, एफएम रेडियो, ज़ी टीवी, इंडिया टीवी सहित कई चैनलों में उनकी कविताएं प्रसारित होती रहती हैं। आजकल वे शेमारू टीवी चैनल पर प्रसिद्ध कवि तारक मेहता फेम शैलेश लोढा जी के साथ ” वाह भाई वाह” में शो कर रही हैं। हल्द्वानी से मुंबई तक की उनकी यात्रा काफी संघर्षपूर्ण रही मगर उनके आत्मविश्वास ने उन्हें वह जगह बनाने में मदद की, जिनकी उन्हें कल्पना भी नहीं थी। सुमीता जी महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी का धन्यवाद देती हैं जिन्होंने उन्हें यह सम्मान दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!