NATIONAL NEWS

उत्तर पश्चिम रेलवे में दो वरिष्ठ अधिकारियों के ट्रांसफर:सीसीएम मदन देवड़ा संभालेंगे ट्रेनों का संचालन, सीओएम प्रणय प्रभाकर बने रेलवे बोर्ड में प्रिंसिपल ईडी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उत्तर पश्चिम रेलवे में दो वरिष्ठ अधिकारियों के ट्रांसफर:सीसीएम मदन देवड़ा संभालेंगे ट्रेनों का संचालन, सीओएम प्रणय प्रभाकर बने रेलवे बोर्ड में प्रिंसिपल ईडी

हाल ही में रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे के दो वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसके तहत एडिशनल जीएम गौतम अरोड़ा को रेलवे बोर्ड में प्रिंसिपल ईडी (सिगनलिंग कॉर्डिनेशन) और प्रिंसिपल सीओएम प्रणय प्रभाकर को प्रिंसिपल ईडी (इंफ्रास्ट्रक्चर) बनाया गया है। वहीं प्रभाकर की जगह सीसीएम मदन देवड़ा को उत्तर पश्चिम रेलवे (राजस्थान) का ट्रेन संचालन प्रमुख यानी प्रिंसिपल सीओएम बनाया गया है।

देवड़ा ट्रैफिक सर्विस के 1992 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने रेलवे में एओएम/कोटा के पद से शुरुआत की थी। इसके बाद वो डीओएम, डिप्टी सीओएम, सीनियर डीओएम/जयपुर, डिप्टी सीवीओ, सीआरएम/आईआरसीटीसी, सीसीएम/साउथ ईस्टर्न रेलवे जैसे प्रमुख पद पर संभाल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मलेशिया और सिंगापुर में मैनेजमेंट ट्रेनिंग भी की है। देवड़ा रेलवे के उन चुनिंदा अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें कॉमर्शियल और ट्रेन ऑपरेशन की अच्छी जानकारी है। वहीं आईआरटीएस गौरव गौड़ को छुट्टी पर भेजने की वजह से आईआरटीएस सारा जायल को सीटीपीएम बनाया गया है। वे अभी नॉर्दन रेलवे में डिप्टी सीओएम (एफओआईएस) के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा आईआरटीएस एलके व्यास को सीसीएम (क्लेम/कैटरिंग) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!