ARMY: उपेन्द्र द्विवेदी बनाए गए वॉइस चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ; लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार लेंगे उनकी जगह
उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार को उत्तरी सेना का नया कमांडर नियुक्त किया गया है।
उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार को उत्तरी सेना का नया कमांडर नियुक्त किया गया है। वह लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का स्थान लेंगे, जो वॉइस चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ के रूप में सेना मुख्यालय में जा रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को सेना का अगला उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में उत्तरी सेना कमान का नेतृत्व कर रहे हैं और 15 फरवरी को पदभार संभालेंगे।
सृष्टि खुल्लर को किया गया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के दौरान कर्तव्य पथ पर मार्च करने वाली पहली महिला चिकित्सा सेवा टुकड़ी की कमांडर मेजर सृष्टि खुल्लर को आज जनरल मनोज पांडे द्वारा चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन से सम्मानित किया गया। अधिकारी एक कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञ और पैराट्रूपर हैं।
उत्तरी कमान का काम क्या है?
सेना के उत्तरी कमान का काम पाकिस्तान से लगती भारत की सीमा और चीन से लगते बॉर्डर की सुरक्षा करना है. इसके अलावा इस कमान की जम्मू कश्मीर में आतंकवादी विरोधी अभियानों में भी अहम भूमिका रहती है.
सेना के उत्तरी कमान के कमांडर की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसे समय पर संभाली थी जब भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में टकराव हुआ था. दोनों देशों के बीच कई दौरा की वार्ता हो चुकी है.
बता दें कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार (1 फरवरी) को कहा था कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास हालात स्थिर है, लेकिन संवेदनशील हैं. हम क्षेत्र में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.
Add Comment