बीकानेर। उरमुल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रोजेक्ट प्रगति बालिका शिक्षा नीव कैंप खारी चारणान का उद्घाटन आज अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील बोड़ा की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर उर्मूल ट्रस्ट प्रशासनिक अधिकारी श्री चेनाराम बिश्नोई ने उर्मूल प्रोजेक्ट प्रगति के बारे मे विस्तार से बताते हुये कहा की एजुकेट गर्ल्स के वित्तीय सहयोग से बीकानेर जिले की 2500 बालिकाओं को सत्र 2024-25 के लिए ओपन बोर्ड कक्षा 10 वी के फॉर्म भरवाए है स्थानीय गांव की पढ़ी लिखी लड़की का प्रेरक के रूप मे चयन किया है जो कैंप का सचालन करेंगे प्रतिदिन 3 घंटे सेंटर पर पढ़ाया जायेगा!
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील बोड़ा ने उर्मूल ट्रस्ट टीम एवं प्रेरक मोनिका शर्मा को बधाई देते हुये कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना और उन्हें सशक्त बनाना है। उर्मूल हमेशा से वंचित और जरूरतमद लोगो को संबल प्रदान करती है शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व के घर, समाज और देश की उन्नति के किये जरूरी है!
उद्घाटन समारोह में सभी उपस्थित व्यक्तियों ने इस दिशा में अपने विचार साझा किए और लड़कियों के विकास के लिए एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया,उर्मुल ट्रस्ट का यह प्रयास समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सभी उपस्थित जनों ने इस पहल की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम मे फील्ड कोर्डिनेटर श्रीमती ज्योति शर्मा एवं श्री टालाराम , जिला परिषद सदस्य श्री पुरखाराम , खारी चारणान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती हर्ष रानी, सरपंच श्री मोहन लाल जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
Add Comment