रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए बीकानेर- दादर-बीकानेर स्पेषल रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 11.11.21 से 30.11.21 तक एवं दादर से दिनांक 12.11.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की बर्थ अधिक उपलब्ध होगी।
Add Comment