बीकानेर।बावा अध्यक्षा, श्रीमती अंबिका राठौड़, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर की अगुवाई में बी एस एफ कैम्पस में क्रिसमस उत्सव का आयोजन बडी धूमधाम से किया गया । इस आयोजन में ऊंट पर सवार सान्ता क्लॉज मुख्य आकर्षण रहें।
जिन्होंने की बच्चों को उपहार बाटें ।
बावा अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौड़ ने बताया कि सान्ता क्लॉज का ऊंट पर सवार होकर आना इस आयोजन में इस लिए शामिल किया गया है कि सीमा पर चौकसी के दौरान ऊंट बी.एस.एफ जवानों का अभिन्न साथी हैं अतः इस खुशी के मौके पर ऊंट को भी इस आयोजन में शामिल किया गया हैं ।
अन्त में बावा अध्यक्षा ने सभी नन्ने मुन्ने बच्चों को तथा अन्य बी.एस. एफ कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को किसमस की बधाई के साथ-साथ आगामी नव-वर्ष हेतु शुभकामनायें दी ।
Add Comment