SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

एकादशी आज,देखिए आज का पञ्चांग….

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 4 मई 2024
वार :- शनिवार
विक्रम संवत् :- 2081
अयन:- उत्तरायण
ऋतु :- ग्रीष्म
मास:- वैशाख
पक्ष :- कृष्ण
तिथि :- एकादशी रात 8:41 pm तक पश्चात :- द्वादशी
नक्षत्र :- पूर्व भाद्रपद
योग :- इंद्र
करण :- बव
सूर्यराशि :- मेष
चंद्रराशि :- कुंभ राशि में 4:40 pm तक पश्चात मीन
दिशाशूल :- पूर्व
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 06:08 am
सूर्यास्त :- 07:10 pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
9:28pm से 11:08 pm तक 
अभिजित मुहूर्त :-
12:18 pm से 1:10 pm तक

ब्रह्म मुहूर्त:-
04:45am से 05:28am
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
आज का वार :- शनिवार
अधिदेव :- ब्रह्मा

मंत्र :-

  • ।। ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः ।।
  • यदि शनि फलादेश के हिसाब से किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो शनि का दान किसी वृद्ध मजदूर को शनिवार को करना चाहिए ।

दान :-

  • काले वस्त्र , उरद , कला तिल , लोहे की सामग्री , जूते , काला छाता ।

उपाय :-

  • शनिवार को संध्याकाल में पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं, शिवलिंग पर काला तिल एवं जल चढ़ाएं तथा मोर पंख पूजा स्थान में रखें । शनिवार को रोटी काले कुत्ते या काली गाय या कौए को खिलाएं । शराब का सेवन ना करें । शनिवार को करणीय कार्य :-
  • द्रव्य संग्रह, मकान का शिलान्यास, भूमि पूजन आदि स्थिर कार्य हेतु श्रेष्ठ है।

वार संज्ञा :

  • दारुण व तीक्ष्ण संज्ञा दी गई है अर्थात् की शनिवार को कड़ा, कठोर माना गाय है
    घात वार :-
  • दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें

वार:- शनिवार
राशि :- सिंह, वृष

अशुभ फल नाशक पदार्थ :-

  • उड़द अथवा तेल से बनी वस्तु या काले तिल
  • अगर किसी जातक के लिए शनि अशुभ हो तो वह जातक अथवा दान व सेवन कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी
    ➖➖➖➖➖➖➖

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!