राजस्थान ( बीकानेर ) : एनएसयूआई के नव मनोनीत बीकानेर जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने बीकानेर सर्किट हाऊस में प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया
जिसमें कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा था अभी भी महाविद्यालय में चल रही प्रवेश प्रक्रियाओ में टीमे गठित की गयी है हमने सदैव प्रयास किया है दूर दराज गांव ढाणी से आने वाले विद्यार्थीयो की मदद की जा सके
वर्तमान में ज़िले की समस्त कार्यकारणी को भंग किया जाता है जल्द ही ज़िला प्रभारी व संभाग प्रभारी से मीटिंग के बाद ज़िले की नवीन कार्यकारणी बनायी जाएगी जिसमे धरातल के मज़बूत कार्यकर्ताओं को मोका दिया जाएगा
Add Comment