बीकानेर। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 3 राज गर्ल्स बटालियन की कैडेट किरण शेखावत का दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर में कर्तव्य पथ परेड के लिए चयन हुआ है|
राजस्थान के चार एनसीसी समूह जयपुर, जोधपुर , कोटा, उदयपुर के 65000 कैडेट्स में से दिल्ली आरडीसी के लिए 128 कैडेट का चयन किया गया जिसमें गर्ल्स कैडेट की संख्या 48 है | इन 48 में एक गर्ल कैडेट एम एस कॉलेज के चुने जाने पर प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी एवं केयरटेकर श्रीमती कविता जोशी और समस्त स्टाफ ने खुशी जाहिर की| ये दल जयपुर से रवाना होकर 28 दिसंबर को दिल्ली पहुँचेगा और गणतंत्र दिवस शिविर में 31 जनवरी 2024 तक शिरकत करेगा | दिल्ली में एनसीसी के इस समूह को देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, डीजी एनसीसी तथा विविध सैन्य पदाधिकारी से मुलाकात का सीधा अवसर प्राप्त होगा। इन्हीं कैडेट में से श्रेष्ठ प्रदर्शन वालों को सरकारी खर्च पर विदेश में आयोजित युवा एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए चयनित किया जाएगा ।
Add Comment