बीकानेर। चंडीगढ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में MGSU ओवरऑल चैंपियन रही।
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी कल्पना चौधरी और पुनम ने स्वर्ण पदक, निकिता का रजत पदक और अंजू,रीना व महताब बिश्नोई ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
यूनिवर्सिटी मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने प्रेस को बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय ने प्रतियोगिता में 120 विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बॉक्सिंग के कोच सुनील और मैनेजर सुमित्रा बिश्नोई का मतवपूर्ण योगदान रहा।
एमजीएसयू के खेलकूद निदेशक डॉ. यशवंत गहलोत ने स्वागत कर खिलाड़ियों को बधाई दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Add Comment