सह शैक्षणिक गतिविधियां करती हैं विद्यार्थी का पूर्ण व्यक्तित्व निर्माण : प्रो अनिल शुक्ला
बीकानेर। एमजीएस यूनिवर्सिटी के 21वें स्थापना सप्ताह के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद सरस्वती अजमेर के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला ने कहा कि सह शैक्षणिक गतिविधियां व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण अंग है और न सिर्फ व्यक्तित्व अपितु चरित्र निर्माण व गुणात्मक विकास में यह व्यक्ति को सक्षम बनाती है । अधिष्ठाता छात्र कल्याण के तहत आयोजित हो रहे स्थापना सप्ताह में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने स्वागत भाषण पढ़ते हुए सप्ताह में अलग अलग दिन होने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी मंच से दी। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण के साथ साथ दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।
सह अधिष्ठाता डॉ प्रभुदान चारण ने मंच संचालन करते हुए अतिथि परिचय दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुए कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय नवाचार करते हुए इस वर्ष से शैक्षणिक व सह शैक्षणिक उपलब्धियों के क्षेत्र में महाराजा गंगा सिंह अवॉर्ड के साथ साथ खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रेष्ठ विद्यार्थी को महाराजा करणी सिंह अवॉर्ड देने की घोषणा पहले ही कर चुका है।
प्रभारी कुलसचिव अरविंद बिश्नोई ने मंच से समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तो दोनों कुलपतियों व कुलसचिव ने स्वयं बैडमिंटन व टेबिल टेनिस खेलकर व विद्यार्थियों से हाथ मिलाकर उनका प्रोत्साहन करते हुए उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया।
धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएट डीन डॉ प्रभु दान चारण ने दिया। आयोजन में प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, समस्त अधिकारीगण, शिक्षकगण, खिलाड़ी व योग प्रतिभागी शामिल रहे।
Add Comment