भारतीय संस्कृति की परंपरा , नारी शक्ति का सम्मान
इंदौर / सत्कार कला केंद्र द्वारा देवी अहिल्या नारी गौरव अलंकरण का आयोजन जाल सभागृह में किया गया। संस्था के संस्थापक प्रमुख श्री कैलाश मुंशी ने बताया कि संस्था विगत 13 वर्षों से देवी अहिल्या की स्मृति में इस सम्मान का आयोजन करती आ रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति का सम्मान करना और समाज से उनकी प्रतिभा को अवगत कराना रहा है।इसमें सभी समाज की गौरवशाली महिलाओं का सम्मान किया जाता है।
इस वर्ष विशेष अतिथि डा सरिता राव(प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ, विभागाध्यक्ष राजश्री अपोलो हॉस्पिटल) थी। एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सुश्री श्वेता केडिया(संस्थापक अभ्युदय क्लब इंदौर) ने की। कार्यक्रम में डा अरुण अग्रवाल, श्री पुरुषोत्तम वाघमारे, डा सुरेंद्र दिल्लीवाल,एवम विजय पारेख जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं में डा पद्मा सिंह , साहित्यकार एवं समाजसेवी श्री मती रुचिता तुषार नीमा, श्री मती अर्चना काले, डा सुनीता श्रीवास्तव,श्री मती निर्मला भुराड़िया, डा शिल्पी चौधरी सहित कुल 18 महिलाए थी। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन श्री मती प्रीति दुबे ने किया।और आभार श्री विजय पारेख जी ने व्यक्त किया।बालिका रिद्धि व्यास द्वारा मां दुर्गा पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में विशेष संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे, श्री सी एस राजू वर्मा , श्री विनय जैन, मालवा चैम्बर और कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह नारंग, स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय महासचिव एम के सोनी , स्वर्णकार समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष वंदना माहोर , श्री पार्थ मुंशी ,आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
Add Comment