बीकानेर। एमडी कॉलेज महाजन ने विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में छात्रा वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय ,बीकानेर द्वारा आयोजित 18 वां अन्तर महाविधालय तायक्वोंडो टूर्नामेंट डी. ए. वी. कॉलेज श्री गंगानगर में आज सम्पन्न हुआ जिसमें चारों जिलों की कुल 21 लड़कियों व 31 लड़कों ने भाग लिया । छात्राओं के प्रथम राउंड में एम. डी. कालेज महाजन की पूर्णिमा बोरा व डूंगर कालेज बीकानेर की लक्ष्मी सन्धु के मध्य में मुकाबला हुआ जिसमें एम. डी. कालेज महाजन की पूर्णिमा बोरा ने डूंगर कालेज की लक्ष्मी सन्धु को हराया । फाइनल मुकाबला एम. डी. कालेज महाजन की पूर्णिमा बोरा व राजस्थान कालेज पल्लू की ऊर्मिला प्रजापत के मध्य हुआ जिसमें एम. डी. कालेज महाजन की पूर्णिमा बोरा ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय पढ़ाई के साथ साथ खेल व प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी करवाता है । प्राचार्य ने बताया कि स्टाफ व सभी के सहयोग का ही परिणाम है कि महाविद्यालय ने अल्प समय में ही गोल्ड मेडल प्राप्त किया है ।
Add Comment