पल्लू। एम. डी. कॉलेज, पल्लू द्वारा महात्मा गांधी स्मृति राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ के राजकीय बल्ड सेंटर के तत्वाधान में स्व. गोरां देवी खालिया धर्मपत्नी स्व. धनाराम खालिया की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एम. डी. कॉलेज, पल्लू में किया गया। स्व. गोरां देवी खालिया के छात्राचित्र पर पुष्पार्पित करके कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संतोष ढाका थानाधिकारी पल्लू, विशिष्ट अतिथि सरस्वती धर्मपाल सिहाग प्रधान रावतसर पंचायत समिति, केसर गौरीशंकर थोरी पंचायत समिति सदस्य , रामीदेवी खालिया सरपंच ग्राम पंचायत दनियासर, गौरी शंकर थोरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, नत्थूराम भादू सिंगरासर ,प्रभारी डॉ. हरलाल सहारण पीएचसी कैलनिया, भुपेंद्र टीम प्रभारी ब्लड डोनेशन कैंप व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। जिसमें राजकीय ब्लड बैंक हनुमानगढ़ की टीम द्वारा 127 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदाताओं को परोपकार का संदेश देते हुए संस्था संरक्षक श्रवण खालिया ने समय-समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी माताश्री के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था निदेशक देवेन्द्र खालिया , बी एड प्राचार्य डॉ राजेंद्र डूडी व डिग्री कालेज प्राचार्य डॉ साहबराम ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। आभारस्वरूप रक्तदाता को एक पूजा थाली व सम्मान प्रतिक उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम को डॉ महावीर प्रसाद पूनियॉं द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में कैलाश सिंवर, राजपाल खोड़,भगवानाराम खालिया, चेतराम, रामकुमार, शीशपाल, सांवरमल, बृजलाल, नन्दराम, जगदीश, भजनलाल, डॉ. जितेन्द्र, शिव प्रकाश, महावीर, रवि, अनिल, सुनील, गीतादेवी, तीजादेवी, चावलीदेवी, सरोज, भंवरी, सुशीला, तथा स्टाफ में डॉ कौशल्या सहारण , मनजीत गोदारा, मेहरचन्द वर्मा, विज्ञान प्रभारी चंद्रभान बिजारणियां, कला संकाय प्रभारी सुरेंद्र सहारन, अजय सिहाग, सतवीर खालिया, लक्ष्य खालिया, अंकेश खालिया, भंवरसिंह, भादर राम, भरतकुमार यादव, धनराज सुथार, विनोद स्वामी , पवन गोस्वामी, निशांत शर्मा,रोहिताश नैण, मोनिका शर्मा, राकेश कुमार, सुदेशना, ज्योति शर्मा, मंजु, दुनीराम स्वामी व विमला देवी उपस्थित रहे।
Add Comment