एयरफोर्स जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई:श्रद्धांजलि के बाद शव को नागौर किया रवाना, सड़क हादसे में हुई थी मौत
एयरफोर्स जवान की सड़क हादसे में मौत के बाद शनिवार को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। वे नागौर के रहने वाले थे। शव नागौर के लिए रवाना कर दिया गया हैं। एयरफोर्स के जवान भी साथ गए हैं।
नागौर के मेडता रोड स्थित जरोड़ा निवासी सुनील बिश्नोई की शुक्रवार शाम करमीसर चौराहे पर डंपर की टक्कर से मौत हो गई थी। एयरफोर्स जवान सुनील शुक्रवार को नाल एयरफोर्स स्टेशन से अपनी बाइक पर बीकानेर आ रहे थे।
इस दौरान सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। वे काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे। शरीर से काफी खून बहता रहा। हॉस्पिटल ले जाने पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एयरफोर्स के जवानों ने दी श्रद्धांजलि
पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह ट्रोमा सेंटर के सामने स्थित पार्क में ही एयरफोर्स के जवानों ने अंतिम विदाई दी। इस दौरान जवान की पार्थिव देह पर तिरंगा लगाकर सम्मान दिया गया। बाद में सेना के आला अधिकारियों ने पुष्प चक्र भेंट किए।
एयरफोर्स के जवानों ने मातमी धुन बजाई। यहीं से उसका शव नागौर के लिए रवाना कर दिया गया। शव वाहन में भी एयरफोर्स के जवान साथ गए हैं।
लोग वीडियो बनाते रहे
सुनील को डंपर ने चपेट में लिया तो वो घायल अवस्था में तड़फने लगा। यहां लोग उसके वीडियो बनाने लगे लेकिन कोई अस्पताल लेकर नहीं गया।
भाजपा नेता अशोक प्रजापत वहां से निकले तो भीड़ को किनारे करके अस्पताल ले गए। काफी देर तक सड़क पर तड़फने के कारण काफी खून बह गया। इसी कारण उसकी मौत हो गई।
Add Comment