NATIONAL NEWS

एसकेआरएयू: नववर्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 65 यूनिट रक्त किया गया संग्रहित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


हमारे दिए हुए रक्त से किसी की जान बचती है तो यह बड़ी मानव सेवा- डॉ अरुण कुमार, कुलपति, एसकेआरएयू

बीकानेर, 11 जनवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में नववर्ष के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से विद्या मंडप सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान में कृषि महाविद्यालय, आईएबीएम और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टॉफ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कुलपति डॉ अरुण कुमार और कुलसचिव डॉ देेवा राम सैनी ने रक्तदान शिविर में विजिट कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। अगर हमारे दिए हुए रक्त से किसी की जान बचती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मनुष्य को समय समय पर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए। यह एक बड़ी मानव सेवा है। कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी ने कहा कि स्टूडेंट्स लाइफ से ही रक्तदान करने से विद्यार्थियों में रक्तदान को लेकर एक अच्छी आदत का विकास होगा। साथ ही नववर्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर कृषि विश्वविद्यालय में नई परंपरा की शुरुआत की गई है। जो सुखद पहल है।

छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया ने बताया कि कुलपति डॉ अरूण कुमार के निर्देशानुसार कृषि विश्वविद्यालय में नववर्ष के उपलक्ष्य में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पीबीएम अस्पताल ब्लड बैंक से आए उपनिदेशक डॉ कुलदीप मेहरा के नेतृत्व में टीम ने रक्त संग्रहित किया। रक्तदान से पूर्व सभी विद्यार्थियों का वेट और हीमोग्लोबिन चेक करने बाद ही विद्यार्थियों का रक्त लिया गया। आईएबीएम की सहायक आचार्य डॉ अदिति माथुर और सहायक आचार्य डॉ विवेक व्यास ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर आयोजन में छात्र कल्याण निदेशालय के श्री किशन सिंह, श्री मुकेश कुमार और श्री गुरमेल का विशेष सहयोग रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!