एसकेआरएयू बीकानेर व गुजरात के प्राकृतिक खेती विज्ञान विश्वविद्यालय के मध्य होगा एमओयू
संगोष्ठी के पहले दिन प्राकृतिक खेती के परिचय व महत्व पर हुआ तकनीकी सत्र का आयोजन
बीकानेर, 29 अगस्त। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में प्राकृतिक खेती पर चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन शुक्रवार को होगा।संगोष्ठी संयोजक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव ने बताया समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल माननीय श्री आचार्य देवव्रत और विशिष्ठ अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री देवी सिंह भाटी और गुजरात प्राकृतिक खेती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सी.के.टिम्बड़िया होंगे। ये अतिथि दोपहर करीब 3 बजे संगोष्ठी के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।समापन समारोह में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर व गुजरात के प्राकृतिक खेती विज्ञान विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू भी होगा। साथ ही पोस्टर प्रस्तुति में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।
संगोष्ठी के पहले दिन तकनीकी सत्र का आयोजन
संगोष्ठी संयोजक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव ने बताया कि संगोष्ठी के पहले दिन कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्या मंडप सभागार में दोपहर बाद तकनीकी सत्र का आयोजन कुलपति डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता और अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश की सह अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें प्राकृतिक खेती की आवश्यकताओं पर आचार्य योग ऋषि अविनाश, प्राकृतिक खेती के आयाम विषय पर श्री शेषपाल सिंह, प्राकृतिक खेती की अवधारणा पर डॉ शिव शंकर सिंह, प्राकृतिक खेती में देशी बीजों एवं मोटे अनाज का महत्व विषय पर डॉ सत्य प्रकाश मिश्र, प्राकृतिक खेती के तहत गन्ना उत्पादन पर जैसलमेर से आए श्री शिव कुमार बिश्नोई, प्राकृतिक खेती और आयुर्वेद पर चूरू से आए श्री देवदत्त, जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती के अनुभव झुंझुनूं से आए श्री बलबीर धायल ने और खाडिन की खेती पर जैसलमेर से आए श्री चतर सिंह ने मुख्य व्याख्यान दिया। दोपहर बाद पोस्टर सत्र और आखिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
संगोष्ठी के दूसरे दिन समापन समारोह से पूर्व होंगे दो तकनीकी सत्र
कार्यक्रम सचिव डॉ वी.एस.आचार्य ने बताया ने बताया कि संगोष्ठी के दूसरे दिन समापन समारोह से पूर्व सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक और 12.30 से दोपहर 2 बजे तक दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण विषय पर प्रथम तकनीकी सत्र का आयोजन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनोज दीक्षित की अध्यक्षता और केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान के निदेशक डॉ जगदीश राणे की सह अध्यक्षता में विद्या मंडल सभागार में ही आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण , बीज प्रबंधन और कीट नियंत्रण के सरल उपाय, भूमि सुपोषण व गोबर,गोमूत्र प्रबंधन पर विषय विशेषज्ञ जानकारी देंगे।
डॉ आचार्य ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे से 2.00 बजे तक प्राकृतिक खेती परिणाम,कृषक अनुभव, कृषक संवाद विषय पर आयोजित होने वाले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता राजुवास के पूर्व कुलपति डॉ ए.के.गहलोत और सह अध्यक्षता प्रधान वैज्ञानिक डॉ आर.के.सावल करेंगे। जिसमें सफलता की कहानी, जैविक खेती व उसका प्रमाणीकरण प्रक्रिया,जोजोबा की प्राकृतिक खेती के बारे में विषय़ विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। तत्पश्चात कृषक अनुभव व कृषक संवाद का आयोजन होगा।इसके बाद पोस्टर सत्र का आयोजन होगा।
Add Comment