एसकेडीयू में मुफ्तखोरी की राजनीति पर युवा संसद संपन्न
स्टूडेंट्स ने संसद में प्रभावी संवाद कौशल से छोड़ी छाप
संसद में तीखी नोक-झोंक के बाद वोटिंग से प्रस्ताव किया पास
हनुमानगढ़ क्षेत्र में एयरपोर्ट और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की कमी शीघ्र पूरी होगी – निहालचंद
हनुमानगढ़, 22 फ़रवरी।
गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय, हनुमानगढ़ और भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में विविध राजनीतिज्ञों के गेटअप में स्टूडेंट्स ने सरकार और विपक्ष की भूमिका में अपने प्रभावी संवाद कौशल से शानदार छाप छोड़ी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सांसद निहालचंद ने कहा कि देश की सबसे पड़ी पंचायत और लोकतांत्रिक संस्था संसद की कार्यप्रणाली को जानना-समझना सभी नागरिकों के लिए बहुत आवश्यक है जिससे वे राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों और उनके घोषणा-पत्रों की न केवल पड़ताल कर सकें, बल्कि बेहतर जन-प्रतिनिधि को भी चुन कर लोकतान्त्रिक संस्थाओं और मूल्यों को बल प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि गंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में एयरपोर्ट और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की कमी शीघ्र पूरी होगी जिससे इस क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से संभव हो सके।
गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि लोक शिक्षण के लिए इस तरह के प्रैक्टिकल सेशन बहुत उपयोगी है जिससे किताबी ज्ञान के साथ विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति के बेहतर अवसर मिल सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक गिरीश चावला ने की।
कार्यक्रम में तीन विषयों पर विशेष सत्र भी आयोजित किये गए जिसमें नया भारत-नयी पहल विषय पर शिक्षाविद और रेयान कॉलेज के प्रिंसिपल संतोष राजपुरोहित, लोकल के लिए वोकल विषय पर एडवोकेट मनोज शर्मा एवं नारी शक्ति विषय पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुमन चावला ने सम्बोधित किया। इसके साथ ही नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की स्वीप टीम ने मॉक पोल के जरिये ईवीएम मशीन की जानकारी दी।
युवा संसद में ध्वनिमत से एक प्रस्ताव पास किया गया जिससे पानी, बिजली या सब्सिडी की बजाय सौर पैनल, पवन ऊर्जा जैसे स्रोतों को बढ़ावा देने का सुझाव दिया गया जिससे कोई वित्तीय घाटा न हो। इसके साथ ही कमजोर तबके के लिए कैश राशि की सहायता का प्रावधान हो। इसी तरह सभी महिलाओं को प्रतिमाह सहयोग राशि की बजाय शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार और अक्षम महिलाओं को प्रदान की जाये। निःशुल्क शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जाये न कि युवाओं को लुभाने के लिए मुफ्त मोबाइल इत्यादि बांटे जाये। पीलीबंगा से रावतसर तक रेलवे लाइन के निर्माण की भी मांग की गई। युवा संसद में यश चलाना प्रथम, निखिल बिश्नोई द्वितीय और हिमांशु कुमार खत्री तृतीय स्थान पर रहे. राजेश चौधरी और राहुल सेन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व विषय प्रवर्तन एसकेडीयू के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय मिश्रा ने किया। अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केंद्र संगठन हनुमानगढ़ की जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने किया और सत्र का संचालन एनवाईकेएस की जिला सलाहकार समिति के सदस्य दिलीप वर्मा ने किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक विजय मॉयल और जिला साइकलिंग संघ के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह उपस्थित थे।
Add Comment