एससी आयोग के उपाध्यक्ष 14 व 15 जुलाई को बीकानेर में
बीकानेर, 11 जुलाई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सचिन विष्णुदेव सर्वटे 14 व 15 जुलाई को बीकानेर प्रवास पर रहेंगे। श्री सर्वटे 14 जुलाई को नागौर से प्रस्थान कर 1.30 बजे नोखा आएंगे । वे नोखा में दोपहर 1 से 2.30 बजे जनसुनवाई करेंगे तथा नगरपालिका, सामाजिक कल्याण व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। नोखा से 2.30 बजे देशनोक के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री सर्वटे देशनोक में 3.30 से 4.30 बजे तक जनसुनवाई करेंगे तथा अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। वे 4.30 बजे देशनोक से प्रस्थान कर बीकानेर पहुंचेंगे तथा सर्किट हाउस में नगर निकायों व अन्य अधिकारियों के साथ 5.30 बजे बैठक तथा जनसुनवाई करेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बीकानेर में करेंगे। श्री सर्वटे 15 जुलाई को प्रातः 8 बजे बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां 9 बजे जनसुनवाई व बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे श्रीडूंगरगढ़ से राजलदेसर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Add Comment