NATIONAL NEWS

ऑक्सीजन के अपव्यय को रोकने के लिए तैनात किए “ऑक्सीजन मित्र”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।बीकानेर में मेडिकल उपयोग हेतु आ रही ऑक्सीजन केअपव्यय को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन मित्र लगाए गए हैं। ऑक्सीजन मित्र के रुप में नर्सिंग विद्यार्थियों को तैनात किया गया है ।इस संबंध में निगमायुक्त एच गोरी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व तक जिले में ऑक्सीजन के 2000 सिलेंडर की खपत होने लगी थी जो अब घटकर 1400 तक पहुंच गई है ।यही नहीं 1 सप्ताह पूर्व तक पीबीएम अस्पताल में प्रतिदिन प्रति मरीज औसत 4. 3 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत होती थी जो अब कम होकर 2 .1 सिलेंडर प्रति मरीज पहुंच गई है। जबकि मरीज भार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि मरीजों की आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन फ्लोर पर नजर रखने , मास्क सही ढंग से लगाने के साथ बिना जरूरत ऑक्सीजन फ्लोर तेज करने वाले एवं बेवजह अपव्यय करने वाले मरीजों के परिजनों को समझाने और अपव्यय को रोकने के लिए इन ऑक्सीजन मित्रों की व्यवस्था की गई है।
इस संदर्भ में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि डीएमएफटी फंड के तहत स्वीकृत 100 में से 50 ऑक्सीजन कंस्ट्रेंट प्राप्त हो चुके हैं तथा शेष 50 गुरुवार को आने की संभावना है। इसके साथ ही रिलीफ फंड द्वारा पीबीएम अस्पताल के लिए 300 और सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन युक्त कंस्ट्रेटर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही पी बी एम अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा खरीदा जाएगा ।उन्होंने खरीद प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मिलने के साथ एमसीएच विंग के भूतल पर बेड बढ़ाने की कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है। मरीज संख्या बढ़ने की स्थिति में यहां भर्ती होने वाले मरीजों को कंसंट्रेटर के माध्यम से निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति होती रहेगी ।इसके साथ ही लायंस क्लब और रोटरी क्लब के भवनों में भी 25 -25 बेड क्षमता के क्वारंटाइन सेंटर तैयार कर लिए गए हैं तथा आवश्यकता के अनुसार इनका उपयोग भी किया जा सकेगा साथ ही जिला अस्पताल में भी 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर से ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!