NATIONAL NEWS

ऑपरेशन सिन्दूर को समाप्त नहीं किया गया है, बल्कि यह केवल स्थगित है:इस ऑपरेशन को किसी भी पार्टी विशेष से जोड़ना गलत है: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार को बीकानेर में भाजपा संभाग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी की इतनी बड़ी जनसभा बीकानेर संभाग में आयोजित होने जा रही है। इस ऐतिहासिक सभा में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। सभा से पूर्व प्रधानमंत्री देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर को समाप्त नहीं किया गया है, बल्कि यह केवल स्थगित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “इस ऑपरेशन को किसी पार्टी विशेष से जोड़ना गलत है। जो इसका विरोध कर रहे हैं, उनके भीतर राष्ट्रभक्ति की कमी है।”
प्रदेशाध्यक्ष ने पाकिस्तान को आतंक का पर्याय बताया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान एक आतंकी देश है। देश के खिलाफ कोई भी साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर कदम पर देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
राठौड़ ने बताया कि देशभर में चल रही तिरंगा यात्रा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने अपील की कि “चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सबको राष्ट्रभक्त बनकर काम करना चाहिए। तिरंगे का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होगा।”
दिग्विजय सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी मामले पर तीखा हमला
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा, “वो व्यक्ति ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामा जी’ कहकर बुलाते हैं। यह उनकी पार्टी के चरित्र को दर्शाता है।”
वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी विवाद पर भी प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए, लेकिन सार्वजनिक मंचों पर भाषा की मर्यादा भी बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, “उन्हें ‘मेरी बहन’ कहना चाहिए था, यह भारतीय संस्कारों के अनुरूप होता।”
एक हालिया विवाद में जिस दुपट्टे को तिरंगा बताकर अपमान की बात कही गई, उस पर राठौड़ ने कहा कि “वो तिरंगा नहीं था, बल्कि तीन रंगों का एक साधारण दुपट्टा था, लेकिन हम फिर भी देश के प्रतीकों का सम्मान करते हैं।”
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे के दौरान राजस्थान में 39 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के लिए बड़ी सौगात होगी।
मदन राठौड़ ने विपक्ष को याद दिलाया कि जब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं और भारत-पाक के बीच युद्ध जैसे हालात थे, तब अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता ने विपक्ष में होते हुए भी सरकार का साथ दिया था। “आज भी हमें उसी भावना की ज़रूरत है। कोई भी ‘स्लिप ऑफ टंग’ अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी”, उन्होंने दो टूक कहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!