बीकानेर जिला प्रशासन, जिला पुलिस विभाग व पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जिले की विभिन्न स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के लिये “ऑपरेशन सुरक्षा चक्र आत्मरक्षा (मार्शल आर्ट) का प्रशिक्षण दिनांक 07 से 14 अगस्त 2023 तक विभिन्न स्कूलों / कॉलेजों में दिया जायेगा।
इस शिविर में विभिन्न मार्शल आर्ट कलाओं-कराटे, जुडो, किक बॉक्सिंग, मोई थाई, जिजुत्सु
कूडो मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
“ऑपरेशन सुरक्षा चक्र 2023” आत्मरक्षा (मार्शल आर्ट) प्रशिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन आज श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (आईपीएस) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीएसटी के टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, नगेन्द्र सिंह शेखावत, नदीम हुसैन, श्रीभगवान मारू, ललित गौड़, ओम स्वामी आदि उपस्थित रहे।
संस्था अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सुरक्षा चक्र संस्था का एक पायोनियर मिशन है जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं में सुरक्षा का भाव जागृत करना एवं इसके लिये प्रशिक्षित करना है। संस्था द्वारा 20 वर्षों से 50 हजार से अधिक छात्राओं,महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
एकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर प्रीतम सैन ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में छात्राओं- बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर की विभिन्न विद्यालय व कॉलेजों की छात्राओं में आत्मरक्षा का गुण विकसित करने तथा आत्मविश्वास का भाव जगाने एवम् उनके सुरक्षा के पहलु को गम्भीरता से लेते हुए पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के सहयोग से यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर के द्वारा स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं को एकेडमी के प्रशिक्षित ब्लैक बेल्टस् द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा अधिक से अधिक छात्राओं को भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा।
Add Comment